अगर आपसे कहा जाए कि आपको शीशे के बने ट्रांसपेरेंट टॉयलेट में जाना है तो शायद आप वहां जाने के लिए कभी तैयार नहीं होंगे. आप ये कहेंगे कि ये बहुत ही प्राइवेसी वाला काम है जो शीशे के बने टॉयलेट में नहीं हो सकता. मगर क्या आप जानते हैं कि जापान में शीशे के पब्लिक टॉयलेट बने हुए हैं.

अगर आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर जापान के लोग इन पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल किस तरह करते हैं. तो हम आपको बता दें कि जैसा आप सोच रहे हैं वैसा बिलकुल नहीं है. दरअस्ल जापान के लोग तकनीक के मामले में हमसे कई गुना आगे हैं.

इसी तकनीक की देन है जापान का ये पारदर्शी टॉयलेट. इसकी खासियत है ये है कि जब इसमें कोई नहीं होता तो ये पारदर्शी होते हैं और जैसे ही कोई इसका इस्तेमाल करने के लिए इसके अंदर जाता है तो ये अपारदर्शी हो जाते हैं.

इसमें एक विशेष तरह के सेंसर लगे हुए हैं. जब कोई इप टॉयलेट के अंदर जाता है तो सेंसर की मदद से इसके शीशे अपना रंग बदल देते हैं, इके अंदर बैठा व्यक्ति बाहर होने वाली हर गतिविधि देख सकता है मगर बाहर का कोई व्यक्ति अंदर नहीं देख सकता.

पारदर्शी टॉयलेट बनाने की दो मुख्य वजहें हैं. पहला तो ये है कि, पहला तो ये कि आप बाहर से ही पहचान कर सकते हैं कि इसके अंदर कोई व्यक्ति है या नहीं, दूसरा ये कि अगर इसके अंदर गंदगी है तो वो आपको बाहर से ही दिखाई दे जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here