Image credit: @kpmaurya1

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं का यूपी दौरा तेज हो गया है. हाल के दिनों में भाजपा के कई बड़े नेता उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और अब आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद यूपी पहुंच गए हैं. नड्डा दो दिन यूपी में रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का परखेंगे.

भाजपा अध्यक्ष आज सुबह 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया.

इसके बाद भाजपा अध्यक्ष यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभा के प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. 3 बजकर 30 मिनट पर वो भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और मंत्रियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Image credit: @bjp

रविवार को नड्डा आगरा जाएंगे और वहां पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. आगरा प्रवास के दौरान वो ब्रज क्षेत्र के नेताओं और पदाध्किरियों से मिलेंगे और यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में साल 2022 की शुरूआत में ही विधानसभा चुनाव होना है. प्रदेश में सक्रिय सभी राजनैतिक दल पूरी शिद्दत के साथ चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. भाजपा ने अन्न महोत्सव किया तो सपा ने साइकिल यात्रा निकाली, बसपा प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है.

छोटे दल भी गठबंधन को लेकर लगातार मुलाकातें और बैठके कर रहे हैं. कौन सा दल किसके साथ जाएगा अभी इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. यूपी चुनाव की तैयारियों को देखकर इतना कहा जा सकता है कि किसी भी दल के लिए सत्ता की कुर्सी तक पहुंचना आसान नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here