पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी समय हो मगर वहां की सियासत में अभी से हलचल मची हुई है. भाजपा पूरी जोर आजमाइश में है तो सत्ताधारी दल टीएमसी भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. कांग्रेस भी वाम दलों से गठबंधन कर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.

पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा एलान कर दिया गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि बहुमत हासिल करने के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और विधायक तय करेंगे कि हमारा मुख्यमंत्री कौन होगा. बंगाल चुनाव से पहले सभी दलों में टूट फूट का सिलसिला चालू है. आज शांतिपुर से टीएमसी विधायक अरिंदम भट्टाचार्या ने दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर ली.

भट्टाचार्य कांग्रेस के टिकट पर साल 2016 में चुनाव जीते थे मगर एक साल बाद वो टीएमसी में शामिल हो गए थे. अब वो आज बीजेपी के पाले में चले गए हैं. इससे पहले ममता के करीबी और टीएमसी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी सहित कई टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here