टीवी सीरियलों और फिल्मों में आपने एक से अधिक शादियां करने वाली कई कहानियां देखी होंगी मगर आज हम आपको बताने जा रहे हैं असल जिंदगी में पांच शादी करने के बाद छठवीं शादी करने जा रहे उस युवक के बारे में जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामला कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र का है जहां पुलिस ने शाहजहांपुर निवासी अनुज चेतन कठेरिया नाम के शख्स को छठवीं शादी करने से पहले धर दबोचा. अनुज ने शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना रखी है. उसमें उसने अपना नाम लकी पांडेय लिखा है.

पुलिस की जांच में पता चला है कि अनुज 32 लड़कियों से चैटिंग कर रहा था. वो कभी खुद को टीचर तो कभी होटल का मालिक बताता था. वो अपने को बीएससी पास बताता था और अंग्रेजी में चैट करता था जबकि वो आठवीं तक पढ़ा है.

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि अनुज ने शाहजहांपुर के निगोही थानाक्षेत्र में मां कामाख्या, बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट के नाम से तंत्र-मंत्र का अड्डा बना रखा था. वहां पर वो परेशानी लेकर आने वाली लड़कियों को जाल में फंसाता था.

अनुज ने साल 2005 में मैनपुरी जनपद की रहने वाली युवती से शादी की थी जिसका तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. उसने दूसरी शादी साल 2010 में जनपद बरेली की युवती से की थी. अनुज ने तीसरी शादी औरैया और चौथी शादी उसकी कजिन से कर ली थी.

पांचवी शादी उसने कानपुर के श्याम नगर की रहने वाली युवती से साल 2019 में की थी. अनुज नाम और मजहब तक बदल कर शादी कर चुका है. वो कभी मौलवी तो कभी तांत्रिका बन जाता था. अनुज की पांचवी पत्नी ने किदवईनगर थाने में मुकदमा लिखाया था. आज किदवई नगर पुलिस ने उसे धर दबोचा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here