IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आगरा जिले के कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगला धीमर में मंगलवार को शराब माफियाओं को पकड़ने गए दारोगा और सिपाही को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया इस घटना में सिपाही देवेंद्र की मौत हो गई जबकि दारोगा अशोक पाल गंभीर रुप से घायल है. उनका इलाज अलीगढ़ में चल रहा है.

शहीद देवेंद्र सिंह आगा के नगला बिंदु गांव के रहने वाले हैं उनकी शहादत की सूचना पर परिवार के साथ ही गांव में कोहराम मच गया है. किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि स्वभाव से मिलनसार देवेंद्र अब इस दुनिया में नहीं है.

शहीद सिपाही देवेंद्र ने साल 2015 में बतौर यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर ज्वाइनिंग की थी. उनकी शादी साल 2017 में शमशाबाद क्षेत्र के नगला में हुई थी देवेंद्र की दो बेटी हैं. बड़ी बेटी का नाम वैष्णवी और छोटी बेटी का नाम गुड़िया है.

देवेंद्र के दोस्त कहते हैं कि उनके परिवार में वही एकलौता शख्स कमाने वाला थाय उधर दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक सिपाही के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है. इसके अलावा आरोपियों पर एनएसए ते तहत कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here