IMAGE CREDIT-GETTY

मेगास्टार अभिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति छोटे पर्दे के साथ-साथ लोगों के दिलों दिमाग पर भी छाया हुआ है. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में अब तक चार लोग करोड़पति बन चुके हैं. लेकिन इनमें से कोई भी ऐसा नहीं रहा जिसने 7 करोड़ रुपये जीता हो, उन्होंने 7 करोड़ के सवाल पर गेम को क्विट करना ही उचित समझा.

सनोज कुमार से 7 करोड़ का सवालः

इस सीजन के पहले करोड़पति बिहार के सनोज कुमार रहें. सनोज ने बेहतरीन खेल दिखाया और 1 करोड़ रुपये जीते. लेकिन 7 करोड़ रुपये के सवाल पर सनोज ने खेल छोड़ना उचित समझा.

सनोज कुमार से अभिताभ बच्चन ने पूछा था कि आस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज सर डान ब्रेडमैन ने किस भारतीय तेज गेंदबाज की बाल पर 1 रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना सौवां शतक पूरा किया था? इसके आप्शन थे, बका जिलानी, सी रंगाचारी, गोगूमल किशनचंद और कंवर राय सिंह. इस सवाल का सही जवाब था गोगुमल किशनचंद.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बबीता ताड़े से 7 करोड़ का सवालः

इस सीजन की दूसरी करोड़पति रहीं महाराष्ट्र की बबीता ताड़े. सिर्फ 1500 रुपये महीना कमाने वाली बबीता ताड़े ने 1 करोड़ रुपय जीते. लेकिन 7 करोड़ के सवाल उन्होंने खेल को क्विट करन उचित समझा. सवाल ये था- इनमें से किस राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे जाकर भारत के राष्ट्रपति बनें?

इसके आप्शन थे- राजस्थान, बिहार, पंजाब और आंध्रप्रदेश. बबीता को इसका सही जवाब नहीं पता था. उन्होंने भी इस दौरान गेम को छोड़ने का फैसला किया. इसका सही जवाब था बिहार

गौतम कुमार झाः

गौतम कुमार झा जो कि बिहार के रहने वाले हैं. गौतम ने शानदार खेल खेलते हुए 1 करोड़ रुपये जीते लेकिन 7 करोड़ रुपये के सवाल पर उन्होंने गेम को छोड़ने का फैसला किया.

सवालः डरबन, प्रिटोरिया और जोहांसबर्ग में 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद के स्थापित तीनों फुटबाल क्लब का क्या नाम था? इसके आप्शन थे ट्रुथ सीकर्स, नान वायलेंट्स, पेंसिव रजिस्टर्ड और नान-को-आपरेटर्स. इसका सही जवाब था पैंसिव रजिस्टर्ड

अजीत कुमार से पूछा गया ये सवालः

इस सीजन के चौछे करोड़पति भी बिहार से ही थे. अजीत कुमार से पूछा गया कि एक ही दिन में दो अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं? उनके सामने आप्शन थे- नवरोज मंगल, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद शहजाद और शाकिब अल हसन. इसका सही जवाब था मोहम्मद शहजाद.

हालांकि अजीत कुमार को इसका सही जवाब नहींं मालूम था इसलिए उन्होंने गेम को छोड़ने का फैसला किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here