यूपी के ललितपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है. कथित रुप से यहां एक व्यक्ति तीन साल की मासूम बच्ची को अगवा कर भोपाल जाने वाली एक ट्रेन पर सवार हो गया. इस मामले की सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस फौरन हरकत में आ गई. बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए ट्रेन को ललितपुर से भोपाल तक बिना किसी स्टेशन पर रोके पहुंचाया गया. जिसका परिणाम ये हुआ कि बच्ची को किडनैपर के हाथों से सुरक्षित बचा लिया गया.

पुलिस द्वारा दिखाई गई इस तेजी के बाद घरवाले पुलिस का शुक्रिया करते नहीं थक रहे हैं. गौरतलब है कि जिस बच्ची का अपहरण हुआ था उसका नाम काव्या उर्फ डुग्गु है. वो अपने परिवार के साथ ललितपुर के आजादपुरा में रहती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का अपहरण उसके पिता ने ही किया था.

कहा जा रहा है इस आदमी की पत्नी से लड़ाई हुई जिसके बाद वो अपने तीन साल की बेटी के साथ घर से निकल गया. 25 अक्टूबर की शाम को ललितपुर के जीआरपी प्रभारी सबइंस्पेक्टर ने मामले की सूचना दी जिसके बाद रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज से किडनैपर की पुष्टि की गई और बच्ची को तत्काल प्रभाव से बचाने की मुहिम को शुरु किया गया.

बच्ची को बचाने के लिए राप्ती सागर ट्रेन को भोपाल से पहले कहीं भी ना रोकने की प्लानिंग की गई. अंत में जैसे ही ट्रेन भोपाल जंक्शन पहुंची. इस दौरान वहां पर मुस्तैद सुरक्षा अधिकारियों ने बचा लिया और किडनैपर को हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची और उसके पिता को ललितपुर भेजा जा चुका है इसके साथ ही बच्ची के माता-पिता को काउंसलिंग के लिए भेजकर सुलह करवाने की कोशिश की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here