राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू एश्वर्या राय अपनी ससुराल के खिलाफ चुनावी मैदान में नजर आ रही हैं. आरजेडी के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया है. एश्वर्या वोट मांगने के लिए सड़क पर उतरी हैं. उन्होंने अपने पिता चन्द्रिका राय के पक्ष में वोट मांगे. सरसा में एक रोड शो किया.

चन्द्रिका राय का मुकाबला लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले छोटेलाल राय से है. इस बीच अब चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या एश्वर्या अपने पति तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी चुनाव प्रचार के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र हसनपुर जाएंगी?

वहीं जब एश्वर्य आरजेडी के प्रत्याशी के खिलाफ वोट मांगने के लिए सड़क पर उतरीं तो उन्हें देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. एश्वर्य ने इस दौरान लालू परिवार पर आरोप भी लगाए. एश्वर्या राय ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली के दौरान उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह लालू परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. यहां तक कि तेज प्रताप यादव के खिलाफ उतरने की भी चर्चा हुई.

हालांकि एश्वर्या चुनाव लड़ने के लिए तो मैदान में नहीं उतरी लेकिन अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार में मोर्चा संभाला है. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने एश्वर्या राय के खिलाफ शादी के छह महीने के भीतर ही तलाक का मुकदमा कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here