लखनऊ में आज सियासत गरमा गयी जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा पर बहस करने के लिए शहर पहुंचे. स्कूल का हाल देखने जा रहे सिसोदिया को पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सरकारी स्कूल देखने जाने के आरोप में अरेस्ट करवा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सत्तारूढ़ के बीच शिक्षा को लेकर बहस छिड़ गयी है. इसी वजह से मनीष सिसोदिया लखनऊ पहुंचे. स्कूल का हाल देखने जा रहे सिसोदिया को पुलिस ने रोक दिया. पुलिस का कहना है कि इसके लिए इजाजत नहीं ली गयी थी.

पुलिस की कार्रवाई पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या आप मुझे लखनऊ के सरकारी स्कूल देखने जाने के आरोप में अरेस्ट करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिक्षा डॉक्टर सतीश द्विवेदी आपने तो मुझे इनवाईट किया था अपने स्कूल देखने के लिए.

अपने एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो को साझा करते हुए सिसोदिया ने कहा कि योगी जी आपके स्कूलों का सच तो मैं दिखा के रहूंगा. फिलहाल आपने पुलिस की घेराबंदी लगाकर लखनऊ के जिस स्कूल को देखने जाने से मुझे रोक रखा है, उसे आप भी देख लीजिए. आपके दफ्तर से मात्र 8 किमी दूर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here