सामान्य एक ऐसा विषय है जिसके बारे में कोई भी कुछ भी आपसे पूछ सकता है. सामान्य ज्ञान एक भंडार है जिसके बारे में आप कितनी भी जानकारी रख लें लेकिन वो कम ही है. अगर हम यूपीएससी परीक्षा की बात करें तो यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश में हर साल लाखों बच्चे देते हैं और इस एग्जाम को पास करने के बाद कुछ ही लोग साक्षात्कार की प्रक्रिया तक पहुंच पाते हैं. हालांकि इस राउंड में बहुत से लोग बाहर हो जाते हैं. इंटरव्यू राउंड में कभी कभार ट्रिकी सवाल भी पूछ लिए जाते हैं. जिसमें प्रकिभागी अटक जाते हैं.

सवालः क्या सिलेंडर में भरी गैस के अंदर का गंध प्राकृतिक होता है?

जवाबः नहीं, सिलेंडर के अंदर भरी गैसों में गंध प्राकृतिक रुप से नहीं होता बल्कि इन गैसों में जानबूझकर गंध मिलाने का काम किया जाता है ताकि किसी भी प्रकार की लीकेज का पता इनकी गंध को सूंघकर लगाया जा सके. जिससे हम होने वाली बड़ी दुर्घटना से बच सकें.

सवालः महेंद्र सिंह धोनी ने कभी भी अपने हेलमेट पर तिरंगा क्यों नहीं लगाया है?

जवाबः अगर आपने मैचों के दौरान ध्यान दिया होगा तो भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने कभी भी अपने हेलमेट पर तिरंगा नहीं लगाया है. इसका कारण है कि विकेटकीपिंग करते समय उन्हें हेलमेट को कई बार जमीन पर रखना पड़ता था, राष्ट्रीय दंड संहिता के अनुसार तिरंगे का जमीन पर नहीं रखा जा सकता है इसीलिए जमीन पर तिरंगा ना रखा जाए और देश का अपमान ना हो. इसीलिए धोनी कभी भी अपने हेलमेट पर तिरंगा नहीं लगाते हैं.

सवालः ब्लू व्हेल मनुष्य को क्यों नहीं निगल सकती है?

जवाबः आपको इस बात को जानकार हैरानी होगी कि इतनी बड़ी होने के बाद भी एक ब्लू व्हेल किसी मनुष्य को नहीं निगल सकती क्योंकि इसके गले का आकार बहुत छोटा, बस एक फुटबाल जितना ही होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here