सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी इसमें एक दुल्हन शादी होते ही अपनी नौकरी के लिए चली गयी थी. रातभर शादी की रस्में पूरी हुईं. सुबह जैसे ही पांच बजे लड़की शादी समारोह छोड़ टीचर पद की काउंसलिंग के लिए पहुँच गयी. अन्य अभ्यर्थियों समेत अधिकारी भी अचंभित रह गए.

दरअसल, यह कहानी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षक भर्ती के लिए बीएसए ऑफिस में महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दौरान की है. बाराबंकी की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी की शादी वाले ही दिन उनकी टीचर पद की काउंसलिंग होनी थी.

रातभर शादी की रस्में संपन्न हुईं, सुबह जैसे ही पांच बजे प्रज्ञा मेहंदी रचे हाथों से गोंडा बीएसए कार्यालय में चल रही टीचर पद की काउंसलिंग में पहुँच गयीं. प्रज्ञा अपने डाक्यूमेंट्स के साथ पहुंची और फॉर्म भरा. इस दौरान उनके बालों में मोगरे के फूलों के गजरे सजे थे और हाथों में मेहँदी लगी हुई थी.

काउंसलिंग का शेड्यूल फिक्स था. इसलिए फेरों के बाद ही प्रज्ञा को कई रस्म छोड़कर काउंसलिंग के लिए जाना पड़ा. प्रज्ञा लाइन में लगीं और अपने डाक्यूमेंट्स को चेक करवा कर रिसीविंग ली. इसके बाद प्रज्ञा ने बताया कि उनके लिए करियर ज्यादा मायने रखता है. इसलिए वह काउंसलिंग के लिए आई. प्रज्ञा को बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने बधाई भी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here