समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर सपा नेता व कार्यकर्ता प्रदेशभर में किसान यात्राएं निकाल रहे हैं. कई जगहों पर सपाईयों और पुलिस में झड़प भी हुई और सपा नेताओ को हिरासत में लिए जाने की खबर है.

मथुरा के छाता विधानसभा क्षेत्र में नंदगांव से कोसी तक किसान यात्रा निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया. जब सपा कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने जिलाध्यक्ष लोकमनी सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

इस मौके पर युवा सपा नेता लखन गुर्जर रांकौली ने कहा कि योगी सरकार के इशारे पर पुलिस सपाइयों का उत्पीड़न कर रही है. हमसे हमारे मौलिक अधिकार छीने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैये से ये साफ होता है कि सरकार किसानों से डर गई है और पुलिस के दम पर उनकी आवाज को बदाने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलनरत हैं. किसान सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं जबकि सरकार इन कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है. यूपी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को समर्थन करने का एलान किया है और उनके निर्देश पर प्रदेशभर में किसान यात्राएं निकाली जा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here