उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती एक्शन में आ गई हैं. मायावती ने दो दिग्गज नेताओं पर बड़ी कार्रवाई कर पार्टी में हलचल बढ़ा दी है. उनके इस कदम से पार्टी के तमाम नेता सकते में आ गए हैं. गुरूवार को मायावती ने पार्टी के कद्दावर नेता रामअचल राजभर और लालजी वर्मा को पार्टी से निष्काषित कर दिया है.

रामअचल राजभर की राजभर समाज और लालजी वर्मा की कुर्मी समाज पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. ये दोनों नेता शुरूआत से बसपा से जुड़े थे और बसपा शासनकाल में महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रह चुके हैं. मायावती ने अब मुबारकपुर से विधायक शाह आलम को विधानमंडल दल का नेता बनाया है.

रामअचल राजभर का कहना है कि उन्हें निष्काषन की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं बसपा में था और उसी में रहूंगा. मैं न तो किसी पार्टी में गया हूं और न जाऊंगा. हमारी आस्था बसपा मूवमेंट में है और हम बहनजी के नेतृत्व में काम करते रहेंगे. जो भी गिला शिकवा होगा उसे मिल बैठकर दूर किया जाएगा.

बता दें कि मायावती इससे पहले भी कई बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी हैं. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लिए गए इस फैसले का क्या असर पड़ता है ये तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here