बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. मायावती ने मुनकाद अली से उत्तराखंड की जिम्मेदारी वापस ले ली है. नए बदलाव के तहत शम्सुद्दीन राईनी को उत्तराखंड का स्टेट कोआर्डिनेटर नियुक्त कर दिया है.

इसके साथ ही राईनी को यूपी के मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है. मुनकाद अली के पास यूपी के मिर्जापुर, इलहाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव आर एस कुशवाहा को कानपुर, चित्रकूट और झांसी मंडल की जिम्मेदारी दी गई है.

पूर्व सांसद घनश्याम खरवार को गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद और देवीपाटन मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. नौशाद अली और गोरेलाल को अलीगढ़ और आगरा मंडल का जिम्मा सौंपा गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं.

इन उपचुनावों को 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बसपा के अलावा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी भी अपनी सक्रियता तेजी से बढ़ा रही है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव संगठन विस्तार के काम में लगे हुए हैं. वहीं कांग्रेस भी जनहित के मुद्दे उठाने में पीछे नहीं है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भी मुखर होकर यूपी से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here