अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज आज भावुक हो गए और इस दौरान उनको अपनी भावनाएं व्यक्त करन आसान नहीं रहा. लेकिन इस गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को गाबा के विकेट को लेकर सतर्क किया जिसमें हल्की दरारें पड़ चुकी है.

सिराज ने चौथे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 73 रन देकर पांच विकेट लिए. आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाकर भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य रखा है. सिराज को लगता है पिच में दरारें आ गई है जिससे गेंदबाजों को असामान्य उछाल मिल सकता है ऐसे में बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरुरत है.

सिराज ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में बताया कि जब आस्ट्रेलियाई गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे तो निश्चित तौर पर पिच में कुछ दरार होने के कारण बल्लेबाजों के दिमाग में थोड़ा भ्रम की स्थिति बनी रहेगी लेकिन हमारे बल्लेबाज इसके लिए तैयार हैं. हालांकि सिराज के लिए पिछले दो महीने मुसीबतों से भरे रहें क्योंकि उनके पिता जी का निधन हो गया था, वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी ना जा पाएं.

उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत आखिर रंग लगाई. उन्होंने कहा कि मेरे अब्बू चाहते थे कि मेरा बेटा देश की ओर से खेले और पूरा विश्व उसे खेलते हुए देखे. काश वो आज का दिन देखने के लिए जीवित होते, ये उनकी दुवाओं का ही परिणाम है कि मैंने पांच विकेट लिए. मैं निःशब्द हूं और मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं.

उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए मुश्किल स्थिति थी. अब्बू के निधन के बाद मां से बात करने पर मुझे ताकत मिली और मैंने अपना ध्यान अब्बू का सपना पूरा करने पर लगा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here