क्रिकेट इतिहास में ऋषभ पंत का भी एक बड़ा नाम है. वो भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय बतौर ओपनर बल्लेबाज के रुप में प्रतिस्थापित हैं. इस समय वो सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद अस्पताल में एडमिट हैं. उनके विकेटकीपिंग कौशल को देखने के बाद उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जाती है. आज हम इस पोस्ट में आपको पंत के जीवन परिचय से रुबरु करवाएंगे.

ऋषभ पंत का पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत हैं. पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हरिद्धार, उत्तराखंड में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वो उस समय दिल्ली के खेलते थे. पंत ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों में शानदार प्रर्दशन किया है. 22 अक्टूबर सन 2015 में अपने करियर की शुरुआत की थी.

लेकिन उन्हें पहचान उस समय वक्त मिली जब वो 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए नामित किए गए थे. पंत ने एक टूर्नामेंट में महज 18 गेंदो में अर्धशतक पूरा किया था. उस समय उनको खूब प्रसिद्धि मिली थी. उसके बाद भी वो रुके नहीं और अपने विस्फोटक अंदाज में खेलते रहें.

यहां से की पढ़ाई-लिखाईः 

ऋषभ पंत ने शुरुआती दौर की पढ़ाई द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून से की थी. उसके बाद ग्रेजुएशन की पढाई श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली से की. पंत क्रिकेट जगत के खिलाडियों में पढ़े लिखे खिलाडियों में गिने जाते हैं.

गौरतलब है कि पंत के पिता का नाम राजेंद्र पंत और माता का नाम सरोज पंत हैं. पंत के परिवार में मां, बहन और खुद पंत हैं. बता दें कि पंत का 2007 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. ऋषभ पंत के पिता का खुद का स्कूल था जिसमें दूर-दूर से बच्चे पढ़ने के लिए आते थे.

पंत की मां ने लंगर सेवा भी कीः

पंत की सफलता में उनकी मां का भी बड़ा योगदान है. पंत का परिवार बेहद गरीब था एक समय तो ऐसा भी आया जब उनकी मां लंगर सेवा में काम करके घर चलाती थी. ऋषभ पंत ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन पंत की गर्लफ्रेंड है जिसका नाम ईशा नेगी है जो पेशे से उद्यमी और इंटीरियर डिजाइन का काम करती हैं.

ईशा नेगी से अफेयरः 

ऋषभ पंत और ईशा नेगी की लवस्टोरी को अभी तक 7 साल पूरे हो गए हैं. पंत ने एक इमेज शेयर करके साल 2019 में अपने प्यार के बारे में बताया था. उसके बाद दुनिया को इनकी प्रेमकहानी के बारे में पता चलता है. ईशा नेगी बहुत ही खूबसूरत हैं उन्होंने पंत की जिंदगी में आकर और खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. ईशा नेगी का जन्म 20 फरवरी 1997 को देहरादून में हुआ था. ईशा के पिता बहुतक बड़े बिजनेसमैन हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here