अगर आप अखबार पढ़ने के शौकीन हैं तो आपने गौर किया होगा कि अखबार के पन्ने में नीचे की ओर चार रंग की बिंदियां बनी होती हैं. इन बिंदियों की संख्या कभी चार तो कभी आठ होती है. आठ बिंदियों में रंग चार ही होते हैं. बस उसमें गहरे और हल्के रंग का अंतर होता है.

अधिकांश अखबार पढ़ने वाले लोगों को ये नहीं पता होता कि आखिर ये बिंदियां क्यों बनी होती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके पीछे की बड़ी वजह. जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य रंग लाल, नीला, पीला और काला होता है. इन्हीं चारो रंगों के मिश्रण से सभी रंग बनाए जाते हैं.

प्रिंटिंग पैटर्न में इन्हीं चारो रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. प्रिंटिंग की भाषा में इसे सीएमवाईके कहा जाता है. इसमें सी का मतलब होता है स्यान यानि कि नीला, एम का मतलब होता है मैजेंटा यानि कि गुलाबी, वाई का मतलब होता है यैलो यानि कि पीला और के का मतलब ब्लैक यानि कि काला.

अखबार को प्रिंट करने से पहले ये चेक किया जाता है कि ये चारो रंग इसी क्रम में गिर रहे हैं या नहीं. अगर ये चारो रंग अलग-अलग गिर रहे हैं तो समझ लो कि प्रिंट सही आएगा, अगर ये एक दूसरे पर गिर रहे हैं तो प्रिंट खराब हो जाएगा. इसी वजह से अखबार में ये चार बिंदियां बनी होती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here