बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद नितीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था. हालांकि भाजपा की सीटें ज्यादा आने से मामला फंस सकता था मगर बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व की ओर से पहले ही इस बात का एलान यिका जा चुका था कि नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहेंगे.

आज बिहार में हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में नितीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. बैठक के बाद नितीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.

इसके बाद नितीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की बैठक में मुझे एक बार फिर नेता चुना गया है, महामहिम राज्यपाल को पत्र दे दिया गया है. उन्होंने इसे स्वीकारते हुए मुझे मुख्यमंत्री के लिए मनोनीत करने का फैसला लिया है. कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेगा इसका फैसला अभी होगा.

बता दें कि बिहार में उपमुख्यमंत्री कौन बनेगा इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा है कि इस बार सुशील मोदी की जगह किसी और चेहरे को उपमुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है. कहा ये भी जा रहा है कि इस बार बिहार में दो उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. हालांकि अभी तक किसी के भी नाम का औपचारिक एलान नहीं हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here