कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. पिछले सप्ताह सरकार ने कहा था कि जिन जिलों में कोरोना के 600 से कम सक्रिय मामले में उन जिलों को सशर्त छूट दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लागू किए गए इसी नियम के आधार पर अब सिर्फ चार जिलों को छोड़कर पूरा यूपी कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गया है.

कोरोना कर्फ्यू मुक्त हुए 71 जिलों में शनिवार और रविवार को बंदी लागू रहेगी, सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक ही बाजार और दुकानों को खोलने की इजाजत होगी. इस दौरान सभी को कोरोना नियमों का पालन करना होगा.

यूपी में अब सिर्फ राजधानी लखनऊ, मेरठ, सहारनुपर और गोरखपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. ये निर्णय शनिवार को सीएम योगी के साथ हुई टीम 9 की बैठक में लिया गया.

बता दें कि सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए हम ट्रिपल टी अर्थात टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना तीन लाख से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं. सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया कि कोविड वैक्सीनेशन की गति को और तेज किया जाए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here