उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही यहां का सियासी पारा उफान पर है. यूपी में साल 2022 की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होना है. यहां सक्रिय सभी राजनैतिक दल अभी से चुनावी जोड़तोड़ में जुट गए हैं. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज और सी वोटर का एक सर्वे सामने आया है.

उस सर्वे के मुताबिक साल 2022 में एक बार फिर से योगी सरकार बनने जा रही है. सर्वे के मुताबिक यूपी में अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो भाजपा को 41 फीसदी और सपा को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

सर्वे में बताया गया है कि बीजेपी को 259-267, सपा को 109-117, बसपा को 12-16 और कांग्रेस को 3-7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य दलों को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है.

इस सर्वे को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. उनका कहना है कि ये सर्वे यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर किया गया है जिसमें महज 44436 लोगों से बातचीत की गई है.

इस लिहाज से प्रत्येक विधानसभा सीट पर लगभग 110 लोगों का मन टटोला गया है. जबकि यूपी की जनसंख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में क्या 110 लोगों से बातचीत के आधार पर विधायक चुना जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here