image credit-getty

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक दर्जन शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने इन सभी लोगों को तीन दिनों में उपस्थित होने के लिए कहा है. अगर तीन दिनों के भीतर ये शिक्षक उपस्थित नहीं होते हैं तो इन शिक्षको को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया जाएगा.

बीएसए ने इस बाबत समाचार पत्रों में भी विज्ञापन दिया है. इसमें एक दर्जन अध्यापकों की लिस्ट को शेयर करते हुए कहा कि उपरोक्त समस्त अध्यापकों को समाचार पत्र के माध्मय से अंतिम बार अवगत कराया जाता है कि तीन दिन के अंदर स्वयं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में ये मान लिया जाएगा कि आप विभाग को सेवा देने में असमर्थ हैं.

ऐसी दशा में आपके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आपकी सेवा की समाप्ति की कार्यवाही कर दी जाएगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा. गौरतलब है कि सहारनपुर जिले में एक दर्जन सहायक अध्यापक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं इन सबके खिलाफ सेवा पुस्तिका में अंकित पते पर नोटिस भेजा गया है. अभी ना तो शिक्षकों की ओर से किसी प्रकार का जवाब दिया गया है और ना ही संबंधित विद्यालय पहुंचे. इसके बाद ही बीएसए द्वारा अखबार के माध्यम से नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here