Image credit: twitter @oprajbhar

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा में भले ही अभी काफी समय बाकी हो मगर यहां का सियासी अखाड़ा अभी से ही सजने लगा है. अरविंद केजरीवाल के यूपी में चुनाव लड़ने के एलान के बाद अब असदउद्दीन ओवैसी यूपी में नई सियासी संभावनाएं तलाश करने पहुंच गए हैं.

एआईएमआईएम मुखिया असदउद्दीन ओवैसी आज लखनऊ पहुंचे और उन्होंने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि राजनीति में जब दो लोग मुलाकात करते हैं तो इसका मतलब आप समझते ही हैं.

ओवैसी ने कहा कि हम ओम प्रकाश राजभर के साथ हैं. बिहार की कामयाबी में राजभर का बड़ा योगदान रहा है, उनकी वजह से ही हमें सफलता मिली है. शिवपाल यादव से मुलाकात को लेकर ओवैसी ने कहा कि यूपी की राजनीति में शिवपाल यादव एक बड़ा चेहरा हैं. हम उनसे भी मुलाकात करेंगे.

Image credit: twitter @oprajbhar

सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि योगी और अमित शाह ने हैदराबाद के निकाय चुनाव में जिस वार्ड में प्रचार किया वहां पर बीजेपी हारी है.

बता दें कि ओवैसी और राजभर की मुलाकात ने यूपी में नए सियासी गठबंधन के संकेत दे दिए हैं. शिवपाल यादव भी ओवैसी से मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना जता चुके हैं. इन मुलाकातों से एक बात तो तय है कि इस बार यूपी का सियासी गणित पूरी तरह से बदल सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here