image credit-social media

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत की भावुक वीडियो वायरल होने के बाद देशभर के किसान और तमाम विपक्षी दल अब उनके समर्थन में आना शुरू हो गए हैं. कल रात से ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

बिहार की जन अधिकार पार्टी के मखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी राकेश टिकैत के समर्थन में उतर आए और उन्होंने देर रात से ही पटना के गांधी मैदान में उपवास शुरू कर दिया.

पप्पू यादव ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी गांधी मैदान पहुंच गए और उपवास भी नहीं करने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपवास के लिए भी सरकार से इजाजत लेनी होगी क्या. उन्होंने कहा कि हम कोई धरना प्रदर्शन तो नहीं कर रहे चुपचाप उपवास पर बैठे हैं.

Image credit: @jap4bihar

पप्पू यादव ने कहा कि हम देशभर के विपक्ष से आग्रह करेंगे कि कायर मत बनिये, अन्यथा चूड़ी पहनकर बैठ जाइये. ये वक्त आ गया है खड़े होने का, ये वक्त आ गया है गोली खाने का, ये वक्त आ गया है किसान के साथ चलने का.

उन्होंने कहा कि इस सरकार की तानाशाही के खिलाफ भारत के विपक्ष को एक होना होगा. जाप मुखिया ने कहा कि बिहार चाहता है कि पूरा देश एक हो, बिहार एकजुट हो.

उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में गांधी मूर्ति, गांधी मैदान, पटना के नीचे उपवास जारी है. RSS-BJP के गोद में बैठी बिहार प्रशासन के द्वारा आधे घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है और कहा गया है कि अगर यह स्थल खाली नहीं किया तो बल प्रयोग किया जाएगा. जाप (लो) परिवार किसानों के साथ मज़बूती से खड़ी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here