image credit-social media

जलेसर की तान्या यादव के पीसीएस 2018 में उत्तीर्ण होने की खबर ज्यों ही मिली, परिवार और गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. शुक्रवार को घोषित किए गए परिणाम में तान्या को 30 वीं रैंक मिली. जलेसर के गांव आराजी वीरहार निवासी किसान प्रवेंद्र सिंह यादव की बेटी तान्या सिंह यादव शुरु से ही मेधावी रही.

किसान की बेटी तान्या यादव ने बढ़ाया मान

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से कम्यूटर साइंस में स्नातक, फिर जेएनयू से परास्नातक और अब जेएनयू से पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग शिक्षित होंगे तो अपराध कम होंगे और भ्रष्टाचार भी कम होगा इसलिए युवाओं को पढाई पर ध्यान देना चाहिए.

उधर दूसरी ओर एटा के एसएसपी सुनील कुमार सिंह की भांजी मधुमिता सिंह ने पहली बार पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित हुई. वे एसपी एसआईटी कानपुर नगर नागेंद्र भूषण की बेटी है, मूल रुप से वो प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं. शुरु से ही प्रतिभाशाली रहीं मधुमिता का सपना था कि वो पीसीएस अधिकारी बनें और समाज की सेवा करें.

उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को सुनिश्चित होना चाहिए, मैं हमेशा से ही संविधान के दायरे में काम करते हुए लोगों की सेवा करुंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here