IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

एक पिता के लिए शायद इससे ज्यादा गर्व का पल नहीं हो सकता है, जब वो बेटी को सैल्यूट करे. ये तस्वीर आंध्रप्रदेश के तिरुपति की है. सर्कल इंस्पेक्टर वाई श्याम सुंदर DSP बेटी जेसी प्रशांती को सैल्यूट कर रहे हैं. इसस दौरान दोनों के चेहरों पर मुस्कान के सा गर्व का भाव देखने को मिल रहा है. पिता-पुत्री उस समय राज्य पुलिस के ड्यूटी मीट इग्नाइट में हिस्सा लेने के लिए तिरुपति में है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को तिरुपति की SP रमेश रेड्डी ने सराहा. आंध्र प्रदेश पुलिस ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा साल की पहली ड्यूटी मीट ने एक परिवार को मिला दिया. सच में ये दुर्लभ और भावुक कर देने वाला द्रश्य है.

गौरतलब है कि प्रशांति इंजीनियरिंग करने के बाद साल 2018 में आंध्र प्रदेश सर्विस कमीशन ग्रुप 1 में सिलेक्ट हुई. प्रशांति ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा कि मेरे पिता चाहते थे कि मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाऊं.

हालांकि मैं इसमें कामयाब नहीं हो सकी, बाद में ग्रुप 1 में शामिल हुई और चुनी गई. कहा कि बचपन से ही मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं देश की सेवा करुं. मेरी छोटी बहन आंध्र प्रदेश के गवर्नमेंट डेंटल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here