
साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सूबे की राजनीति में विपक्ष की अहम भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अभी से ही सक्रिय हो गए हैं. लगातार सपा नेताओं द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर जाकर आह्वान पत्र का वितरण कर समाजवादी नीतियों को प्रसारित और प्रचारित करने का काम जनता के बीच किया जा रहा है.
यूपी के प्रत्येक जिलों में इस कार्य को आह्वाहन पत्र के वितरण का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में जौनपुर के ग्राम दखनिया, मुंगरा बादशाहपुर में सपा नेता विशाल यादव ने चौपाल लगाकर समाजवादी आह्वान पत्र का वितरण किया इसके साथ ही साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से सीएम की ताजपोशी के रुप में अखिलेश यादव को लाने की मांग की है.

सपा नेता विशाल यादव के नेतृ्त्व में दूसरे दलों से आकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम रहे हैं इसके साथ ही अखिलेश यादव को सीएम बनाने का द्रढ़ संकल्प ले रहे हैं, बकौल विशाल यादव जनता बीजेपी सरकार से ऊब चुकी है अब उसने मान लिया है कि आने वाले चुनावों में सत्तारुढ़ दल को उखाड़ फेकेगी.
सपा नेता विशाल यादव के मुताबिक बीजेपी सरकार रोजगार, महंगाई, विकास के मुद्दों पर फेल हो गई है, यूपी की कानून व्यवस्था तो रामभरोसे है.