बिहार विधानसभा की 71 सीटों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इसी बीच दूसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेता बिहार में रैलियां कर रहे हैं. पीएम की आज बिहार में तीन रैलियां है.

पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज के युवराज बिहार को कभी तरक्की के रास्ते पर नहीं ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि लालटेन का अंधेरा अब छट चुका है, बिहार की आकांक्षा बिजली और एलईडी बल्ब की है.

पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा, बिहार के एक-एक व्यक्ति के साथ अन्याय किया, दलितों-पिछड़ों-वंचितों का हक भी हड़प लिया, क्या वो लोग बिहार की उम्मीदों को समझ भी पाएंगे. बिहार के गरीब की आकांक्षा, बिहार के मध्यम वर्ग की ये आकांक्षा कौन पूरी कर सकता है. वो लोग जिन्होंने बिहार को बीमार बनाया, बिहार को लूटा, क्या वो ये काम कर सकते हैं.

image credit-getty

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज’ से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है. जंगलराज की परंपरा में सब सीखने वाले लोगों को मुझसे ज्यादा अच्छी तरह बिहार की जनता जानती है.

उन्होंने कहा कि वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं. कारोबारियों के साथ इनका जो बर्ताव रहा है, उसे बिहार के लोग कभी भूल नहीं सकते. रंगदारी दी तो बचेंगे, नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट तो उन लोगों के पास ही है. इसलिए इनसे सावधान रहना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here