पंजाब के सात नगर निगमों में से छह में राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जबकि सातवें नगर निगम में भी वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. पार्टी ने शहरी निकाय के चुनावों में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ़ कर दिया है. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच हुए नगर निगमों के चुनाव में कांग्रेस की यह जबरदस्त जीत हुई है.

कांग्रेस ने बठिंडा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, बटाला और पठानकोट में जीत दर्ज की. मोगा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है और बहुमत से वह 6 सीट पीछे रह गयी.

एक अन्य नगर निगम के लिए मतों की गिनती का काम गुरुवार से होगा. इसके अलावा 109 नगर परिषद के चुनाव परिणाम भी आने की संभावना है. यह चुनाव परिणाम केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के खिलाफ कांग्रेस के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन कर रही है. आंदोलन कर रहे अधिकतर किसान पंजाब और हरियाणा से हैं.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा, अकाली दल और आप की नकारात्मक राजनीति को ख़ारिज कर दिया है. जाखड़ ने संवादाताओं से कहा कि हमने विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ा. इस जीत से हमारे कार्यकर्ताओं को और अधिक कठिन मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here