दिल्ली सीमा पर नए कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले पचास दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. फ़िलहाल कोई हल नहीं निकला है. इस बीच कुछ बॉलीवुड सितारे इन किसानों का समर्थन देने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे. इसपर उनकी तारीफ हुई, तो कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया.

किसान आंदोलन की वजह से एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी प्रभावित हुई हैं. राजनीति से दूरी रखने वाली जान्हवी की फिल्म का शूट किसानों ने रुकवा दिया, जोकि पंजाब में चल रहा था.

दरअसल, जान्हवी कपूर की फिल्म गुडलक जेरी की शूटिंग शुरू हुई. पंजाब के बस्सी पठाना में कुछ किसान भी वहां किसान बिल के खिलाफ आंदोलन के लिए पहुंच गए और शूटिंग रुकवा दी. केंद्र सरकार और बॉलीवुड के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वे किसी भी प्रकार से मानने को तैयार नहीं थे. आखिरकार जान्हवी ने उनकी मांगों का समर्थन किया तब जाकर शूट हुआ.

जान्हवी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा कि किसान हमारे देश का दिल हैं. वो हमारे देश के अन्नदाता हैं. मैं इसकी अहमियत समझती हूं. उम्मीद करती हूं कि जल्द कोई रास्ता निकले जो हमारे किसानों के हित में हो.

जान्हवी से पहले दिलजीत दोसांझ, सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा खुलकर किसानों का सपोर्ट कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here