बिहार में नवगठित प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद की दावेदार पुष्पम प्रिया ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. उनका ये पत्र बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर है. पत्र में पुष्पम प्रिया ने बिहार में निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के साथ गलत व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है. पत्र में लिखा कि हमलोग युवा, समर्पित और शिक्षित हैं. हमलोगों का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है.

कहा कि हमलोग बिहार का विकास करना चाहते हैं, इसका हमें अधिकार भी है. लेकिन हमारे सामान्य, निर्दोष उम्मीदवारों को धमकाया जाता है, उनसे गालीगलौज की जाती है. यहां तक की पीटा भी जा रहा है.

महिला उम्मीदवार पर कमेन्ट और उनका उपहास उड़ाया जाता है. अगर हमलोग आजाद भारत में रहते हैं तो हमारे उम्मीदवारों को भी साफ़ सुथरे माहौल में बिना किसी धमकी के चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए. हमारे उम्मीदवारों के साथ किस तरह का व्यवहार कियाजा रहा है इसकी कॉपी संलग्न कर रही हूं.

प्लूरल्स अध्यक्ष ने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को प्रेसिडेंट रूल के तहत विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश देने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here