सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: जुडो शिक्षक को क्या कहते हैं?
जवाब: सेंसेई.

सवाल: जब देश स्वतंत्र हुआ तब कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: जवाहरलाल नेहरु.

सवाल: ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ इंडिया नाम से कौन जाना जाता है?
जवाब: दादा भाई नैरोजी.

सवाल: सबसे हल्की धातु कौन-सी है?
जवाब: लिथियम.

सवाल: किस पौधे में बीज होता है, लेकिन फल नहीं होता है?
जवाब: साइकस.

सवाल: सदाबहार किस्म के वन कहां पाए जाते हैं?
जवाब: भूमध्य रेखीय क्षेत्र में.

सवाल: ऐसा कौन सा रूम है जिसमें ना कोई खिड़की है और न दरवाजा?
जवाब: मशरूम.

सवाल: ऐसे कौन से पहाड़ हैं जो दिन में तीन बार अपना रंग बदलते हैं?
जवाब: आइसलैंड के फजलाबक नेटर रिजर्व में पहाड़ियां अपना रंग बदलती हैं. इस पहाड़ी की कई तस्वीरें 50 वर्षीय ब्रिटिश फोटोग्राफर एंड्रो लोरिया ने कैद की. कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा मौसम की वजह से होता है. सुबह में किसी और रंग की. जबकि सूर्य की रोशनी पड़ने पर किसी और रंग की हो जाती हैं.

सवाल: वह कौन सी जगह है जहां करवट बदलते ही लोग चले जाते हैं विदेश?
जवाब: यूरोप का बार्ले शहर. यह एक ऐसी अनोखी जगह है जहां एक देश में नाश्ता बनता है तो दूसरे देश में जाकर लोग खाते हैं. यानि यहां एक कदम चलकर लोग दूसरे देश में चले जाते हैं.

यहां स्थित कई सारे सामुदायिक भवन, रेस्टोरेंट, कैफे हाउस आदि का आधा हिस्सा नीदरलैंड में है तो आधा बेल्जियम में. बार्ले शहर का कुछ भाग नीदरलैंड के पास और कुछ हिस्सा बेल्जियम के पास है. नीदरलैंड के पास वाले भाग को Baarle-Nassau के नाम से जाना जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here