अक्सर आपने सुना होगा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है, कईबारगी सुनने में आया होगा कि तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस दौरान आप हादसे का कारण समझ लेते हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि जब ट्रेन पटरी से उतर जाती है तो उसे दोबारा ट्रैक पर कैसे चढ़ाया जाता है?

क्योंकि ट्रेन कोई बाइक या छोटी सी कार तो है नहीं जिसे उठाकर ट्रैक पर चढा दिया जाए ऐसे में इस काम को किस तरीके से अंजाम दिया.

आज हम आपको ना सिर्फ इसके बारे में बताएंगे बल्कि इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर करेंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पटरी के सहारे प्लास्टिक के दो बड़े प्लेटफार्म रखे गए हैं. पहले एक ट्रेन इंजन इन प्लेटफार्म के जरिए ट्रैक पर आगे बढ़ता है.

इसी इंजन से पीछे ट्रैक से उतरा डिब्बा बंधा रहता है जिसे इंजन अपनी ओर खींचता है. ऐसे धीरे-धीरे इंजन आगे बढ़ता है और पीछे वाला डिब्बा उसके साथ ही आगे आना लगता है.

मगर ये डिब्बा पटरी के बजाय उसके किनारे चल रहा होता है, फिर जैसे ही लोहे का टायर प्लास्टिक पर चढ़ता है, डिब्बा ट्रैक पर वापस आ जाता है, पीछे वाला टायर भी इसी तरह पटरी पर चढ़ जाता है.

सोशल मीडिया पर लोग प्लास्टिक के महज दो टुकड़ों का ऐसा इस्तेमाल देखकर हैरान है, कोई नहीं सोच सकता था कि रेलवे इस जुगाड से पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रैक पर वापस लाता होगा. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तेजी से वायरल किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here