प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः भारत का पहला फाइव स्टार होटल कौन सा है?
जवाबः ताज होटल मुंबई

सवालः दुनिया की सबसे लंबी गली कहां पर है और इसकी लंबाई कितनी है?
जवाबः दुनिया की सबसे लंबी गली कनाडा में है, इसे यंग गली के नाम से जाना जाता है. इसकी लंबाई दिल्ली से बांग्लादेश जितनी है.

सवालः युद्धक टैंक बनाने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः ब्रिटेन

सवालः अमेरिका कब आजाद हुआ था?
जवाबः 4 जुलाई 1776 में

सवालः कौन सा जानवर अपनी जीभ से अपने कान साफ कर लेता है?
जवाबः जिराफ

सवालः किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाबः गोदावरी नदी

सवालः भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाबः गुजरात

सवालः नीले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रस ऑक्साइड

सवालः ऊंटनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 400 दिनों का

सवालः परमाणु बम का अविष्कार कब और किसने किया था?
जवाबः परमाणु बम का अविष्कार साल 1945 में जे रोबर ओप्पेन्हेइमेर ने किया था.

सवालः यदि ENGLISH को हिंदी में अंग्रेजी कहते हैं तो HINDI को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाबः हिंदी को इंग्लिश में भी हिंदी कहा जाता है. इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पडता कि इंग्लिश को हिंदी में अंग्रेजी कहते हैं हिंदी को केवल इंग्लिश में ही नहीं बल्कि अन्य सभी भाषा में हिंदी ही कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here