image credit-social media

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः ऊंटनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 400 दिनों का

सवालः परमाणु बम का अविष्कार कब और किसने किया था?
जवाबः परमाणु बम का अविष्कार साल 1945 में जे रोबर ओप्पेन्हेइमेर ने किया था.

सवालः किस पक्षी की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाबः गीज हंस

सवालः भूरे रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः हीलियम

सवालः किस पक्षी को प्रकृति का हेलीकॉप्टर कहा जाता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः चीनी का रंग किस वजह से सफेद होता है?
जवाबः सल्फर डाइऑक्साइड की वजह से.

सवालः एशिया में कुल कितने देश हैं?
जवाबः 48 देश

सवालः ईरान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पर्शिया

सवालः फ्रिज में कौन सी गैस होती है?
जवाबः अमोनिया

सवालः पटना का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पाटलिपुत्र

सवालः जापान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः निप्पन

सवालः भारत में पहली बार एटीएम का इस्तेमाल कब किया गया था?
जवाबः सन 1987 में

सवालः 2जी, 3जी, 4जी, 5जी में जी का क्या मतलब होता है?
जवाबः जेनरेशन

सवालः भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा

सवालः काले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रोजन

सवालः भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति कौन थे?
जवाबः ज्ञानी जैल सिंह

सवालः भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थी?
जवाबः कैप्टन लक्ष्मी सहगल

सवालः स्वतंत्र भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में हुई थी?
जवाबः मोरारजी देसाई

सवालः भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
जवाबः तीरंदाजी

सवालः भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है?
जवाबः पहला

सवालः हथिनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 665 दिनों का

सवालः सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः एक आदमी अपने हर जन्मदिन पर गुल्लक में एक रूपये का सिक्का डालता था, जब वो 60 साल का हुआ तो उसके गुल्लक में सिर्फ 15 सिक्के थे, बताइये कैसे?
जवाबः क्योंकि उसका जन्मदिन 29 फरवरी को होता है.

सवालः ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था?
जवाबः लगभग 22 साल

सवालः किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है?
जवाबः लखनऊ

सवालः किस शहर को गोल्डन सिटी कहा जाता है?
जवाबः जैसलमेर

सवालः अंतरिक्ष में चलने वाला पहला इंसान कौन था?
जवाबः एलेक्सी लियोनोव

सवालः वो कौन सा देश है जहां जेल से भागने पर सजा नहीं दी जाती?
जवाबः जर्मनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here