प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाबः मक्खी के मुंह में एक भी दांत नहीं होता है, वो अपनी पतली जीभ से ही खून चूसती है.

सवालः ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन को क्यों हिलाता है?
जवाबः पानी पीने के बाद ऊंट अपन गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रूका हुआ पानी पेट में चला जाए.

सवालः दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है, इसकी लंबाई कितनी है?
जवाबः नील नदी, इसकी लंबाई लगभग 6650 किलोमीटर है.

सवालः विश्व का सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
जवाबः आर्कटिक

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में

सवालः 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाबः तात्याटोपे

सवालः किस देश को वज्र भूमि के रूप में जाना जाता है?
जवाबः भूटान

सवालः सफेद हाथी किस देश में पाया जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः शिलातैल

सवालः भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः मध्य-रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः नार्वे

सवालः भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाबः 24 तीलियां

सवालः विश्व की सबसे लंबी सीधी सड़क किस देश में स्थित है?
जवाबः सऊदी अरब

सवालः भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाबः बर्मा के रंगून में

सवालः वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध

सवालः डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाबः डिस्प्ले पिक्चर

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है?
जवाबः टिटोनी नामक पक्षी

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?
जवाबः खिचड़ी

सवालः विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
जवाबः ग्रीनलैंड

सवालः भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाबः गोवा

सवालः भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी?
जवाबः दामोदर घाटी परियोजना

सवालः दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर किस देश में स्थित है?
जवाबः कंबोडिया के अंकोर में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर स्थित है.

सवालः संविधान तैयार करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः अमेरिका

सवालः 15 अगस्त को भारत के अलावा और कौन-कौन से देश आजाद हुए थे?
जवाबः उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन ने भी 15 अगस्त को आजादी हासिल की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here