दिन के बाद रात और रात के अंधेरे के बाद दिन का उजाला होता है, इसमें कोई नई बात नहीं हैं लेकिन क्या आप ऐसी जगहों के बारे में जनते हैं जहां कभी सूर्य अस्त नहीं होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. गौरतलब है कि हम ऐसे देशों के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां सूर्य कभी अस्त नहीं होता या यूं कहें कि कभी रात नहीं होती.

फिनलैंडः

फिनलैंड एक ऐसा देश है यहां के अधिकांश हिस्सों में गर्मी के दौरान लगभग 73 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता.
नार्वेः नार्वे एक ऐसा देश है जहां मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक सूरज कभी नहीं डूबता है, इसी कारण नार्वे को लैंड आफ द मिडनाइट सन भी कहा जाता है.

स्वीडनः

स्वीडन में मई से अगस्त तक सूर्य नहीं डूबता, सूरज आधी रात को डूबता है लेकिन सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर फिर से उदय हो जाता है.

आइसलैंडः

आइसलैंड एक ऐसा देश है जहां मई से जुलाई तक सूरज कभी नहीं डूबता है, यहां आधी रात को भी दिन की रोशनी का आनंद उठा सकते हैं.

कनाडाः

कनाडा में 50 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता. ऐसा कनाडा के कुछ हिस्सों में ही होता है यहां गर्मी के मौसम में लगभग 50 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है.

अलास्काः

अलास्का एक ऐसा देश है जहां मई से जुलाई अंत तक सूर्य कभी अस्त नहीं होता, यहां रात के करीब 12 बजकर 30 बजे सूर्य अस्त होता है और 51 मिनट के बाद फिर से सूर्योदय हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here