जोरु का गुलाम जैसी कहावत तो भारत में आम है, हालांकि एक ऐसा भी देश है जहां हकीकत में पुरुष महिलाओं के गुलाम होते हैं. 21 वीं सदी में कोई भी किसी की गुलामी नहीं करना चाहता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश हैं, जहां पुरुष महिलाओं की गुलामी करते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि यहां की महिलाएं, पुरुषों को गुलामी के लिए ही रखती हैं.

वुमन ओवर मेन मोटो वाले देश का शासन भी महिला के हाथ में हैं ये देश अदर वल्ड किंगडम है जो 1966 में यूरोपियन देश चेक रिपब्लिक से बना था, इस देश की रानी पैट्रिसिया-1 है, इस देश की राजधानी ब्लैक सिटी है. चेक रिपब्लिक में स्थित इस देश का अपना झंडा, करेंसी, पासपोर्ट और पुलिस फोर्स है. यहां की मूल नागरिक सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही हैं.

यहां पुरुषों को गुलामों के अलावा कुछ भी नहीं समझा जाता. इस देश के निर्माण में दो मिलियन डालर की लागत आई थी. इस अनोखे देश में दूसरे देश से आने वाले पुरुषों को रानी के बैठने के लिए सोफा बनना पड़ता है, जिस पर वो बैठती हैं, यहां गुलाम को अगर शराब पीने को मिलती है तो वो मालकिन के पैरों पर डाली जाती है और इसके बाद ही गुलाम इसे पी पाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here