आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

सवालः वो क्या है जो बाएं हाथ से पकड़ सकते हैं लेकिन दाएं हाथ से नहीं पकड़ सकते हैं?
जवाबः खुद का दायां हाथ आप अपने बाएं हाथ से पकड़ सकते हैं लेकिन दाएं हाथ से नहीं.

सवालः संगीत से संबंधित फूलों के बारे में एक रोचक तथ्य बताएं?
जवाबः आप इस बात को शायद ही जानते होंगे कि जिन फूलों को संगीत सुनाया जाता है वो जल्दी बड़े हो जाते हैं.

सवालः एक ऐसे देश का बताएं जो ए अक्षर से शुरु होकर ए अक्षर पर ही समाप्त हो जाती हैं?
जवाबः अमेरिका इसका अंग्रेदी उच्चारण america होता है.

सवालः जापान में ऐसा क्या पैदा होता है जो पूरी दुनिया में ऐसा कभी नहीं होता है.
जवाबः जापान में पैदा हुए जैपनीज को दुनिया में कहीं भी नहीं पाया जा सकता है क्योंकि बस जापानी लोगों को ही जैपनीज कहा जाता है.

सवालः वकील के बेटे का एक्सीडेंट हुआ उसे अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने आते ही कहा ये तो मेरा बेटा है आखिर ये कैसे संभव है?
जवाबः क्योंकि ये डाक्टर एक महिला डाक्टर थी और इस लड़के की मां थी इसीलिए उसने बच्चे को देखत ही कहा कि ये तो मेरा बेटा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here