आज के इस दौर में सरकारी नौकरी हो या कोई भी काम्पेटेटिव एग्जाम, हर परीक्षा में जनरल नालेल से जुड़े ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो काफी ट्रिकी होते हैं जबकि उनके जवाब बेहद ही आसान होते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नालेज, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स के अलावा ऐसे सवाल होते हैं जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुडे होते हैं.

अक्सर छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान इन चीजों को इग्नोर करते हैं और इतने साधारण से सवाल का जवाब देने में असफल रहके हैं, कईबारगी तो देखने में आा है कि छात्र इस बात को समझ ही नहीं पाते हैं कि उन्हें जनरल नालेज में क्या तैयारी करनी है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ सवाल और जवाब लेकर आए हैं जिनके आधार पर आपको एग्जाम में सहायता मिलेगा.

सवालः वो कौन से साइंटिस्ट थे जिनका दिमाग चुरा लिया गया था?
जवाबः ग्रेट साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन

सवालः आइंस्टीन के दिमाग का कुल वजन कितना था?
जवाबः वैसे तो एक सामान्य व्यक्ति के दिमाग का वजन 1400 ग्राम होता है लेकिन अल्बर्ट आइंस्टीन के दिमाग का वजन 1230 ग्राम था.

सवालः अमेरिका में उगने वाले आलू का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किस चीज को बनाने में किया जाता है?
जवाबः फ्रेंच फ्राइज

सवालः कोई भी मधुमक्खी एक बार उड़ने में अपने पंख कितने बार फड़फड़ाती है?
जवाबः पूरे 200 बार

सवालः इस धरती पर रोजाना कितने बादल गरजते है?
जवाबः हर रोज 44 हजार बादल गरजते है सिर्फ 2 हजार बादल बरस पाते हैं

सवालः इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सुअर पालने वाला देश कौन सा है?
जवाबः चीन देश, इस देश में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा सुअर पाले जाते हैं.

सवालः देश के प्रधानमंत्री के साथ चलने वाले एसपीजी कमांडों के हाथ में मौजूद बैग के अंदर क्या होता है?
जवाबः एसपीजी कमांडो के हाथ में मौजूद बैग को पोर्टेबल बुलेट प्रूफ शील्ड कहते हैं. इसका इस्तेमाल हमले के दौरान प्रधानमंत्री को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है. थोड़े से झटके के बाद ये बैग पूरी तरह से खुल जाता है जिसके बाद इसकी मदद से प्रधानमंत्री को नुकसान से बचाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here