वैसे तो हर युवा वर्ग का सपना सरकारी नौकरी करने का होता है, उसमें से कुछ अधिकारी बनने का सपना देखते हैं तो कुछ लोग छोटी नौकरी की खोज में रहते हैं. नौकरी कोई भी हो उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसके बाद ही सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा होता है.

वहीं आईएएस और आईपीएस बनने के लिए दिन रात तपस्या करनी पड़ती है. इसमें वही प्रतिभागी सफल हो पाते हैं जो किताबों को ही अपना साथी बना लेते हैं.

यूपीएएसी की ये परीक्षा तीन चरणों में संपन्न कराई जाती है. इसके पहले दो चरण लिखित तो तीसरा चरण साक्षात्कार से संबंधित होता है. कई बारगी देखा जाता है कि इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछ दिए जाते हैं कि उनका जवाब देना किसी भी

सवालः वो कौन सी चीज है जो अगर चलते चलते थक जाए, तो उसकी गर्दन काटने पर वो वापस चलने लगती है?
जवाबः पेंसिल

सवालः वो क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपक उठते ही उठ जाती है?
जवाबः आपकी पलकें

सवालः वो कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती है?
जवाबः उम्र

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो बच्चे को जवान औ जवान को बूढा़ बना देती है?
जवाबः उम्र

सवालः वो क्या है जिसे आ एक बार खाकर वापिस नहीं खाना चाहते हैं लेकिन फिर भी खाते हैं?
जवाबः धोखा

सवालः एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में क्या सुनता है?
जवाबः अपना नाम

सवालः ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है
जवाबः स्क्रूड्राइवर

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं है फिर भी उड़ती है?
जवाबः पतंग

सवालः वो क्या है जो हमारे पास ही होती है हम उसे देख सकते हैं लेकिन पकड़ नहीं सकते हैं?
जवाबः परछाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here