image credit-getty

आईएएस जैसी प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज पाने का सपना आज के इस दौर के हर युवा का होता है, वो अधिकारी बनकर देशसेवा का सपना संजोए रहता है इसके लिए वो मेहनत और लगन में कोई कसर नहीं छोड़ता है.

ऐसे में वो कोचिंग संस्थानों से लेकर बड़े-बड़े अध्यापको के मार्गदर्शन में इस परीक्षा के लिए अपने आपको तैयार करता है. कई छात्र तो अपने पहले ही प्रयास में सफलता की सीढ़ी को पा लेते हैं तो वहीं कई बारगी देखने में आता है कि कई छात्र कई प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं.

सिविल सर्विस में जाने के लिए आपको तीन सीढियों को पार करना होता है जिसमें से पहली सीढी प्रारंभिक परीक्षा, दूसरी मुख्य परीक्षा और अंत में इंटरव्यू राउंड आता है. इन तीनों प्रयासों को ही पार करने वाला इस नौकरी के लिए चयनित होता है.

ऐसे में कईबारगी देखने में आता है कि इंटरव्यू के दौरान कई उलझाऊ प्रश्न पूछ दिए जाते हैं जिसकी प्रतिभागी ने कल्पना भी नहीं की होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों के ही बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपने आपको इस तरह के प्रश्नों के लिए भी तैयार कर सकते हैं.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप दिन भर उठाते रखते हैं और इसके बिना आप कही नहीं जा सकते हैं?
जवाबः आपके कदम, हम किसी स्थान पर जाने या वहां से आने में अपने कदमों को उठाकर रखते हैं. इसके बिना हम ना तो कहीं जा सकते हैं और ना ही आ सकते हैं.

सवालः लकड़ी से बनी ऐसी कौन से चीज है जिसे आरा यो कोई मशीन तक नहीं काट सकती है?
जवाबः लकड़ी का बुरादा, ये किसी लकड़ी के काटे जाने के बाद निकलती है और ये इतनी छोटी होती है कि इसे किसी मशीन या आरा से नहीं काटा जा सकता है.

सवाल: रवांडा की राजधानी क्या है?
जवाब: किगाली.

सवालः अंग्रेजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला अक्षर कौन सा है?
जवाबः अंग्रेजी वर्णमाला के 26 अक्षरों में अक्षर E एक ऐसा अक्षर है जिसका इस्तेमाल सर्वाधिक किया जाता है.

सवाल: मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
जवाब: ग्लेशियर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here