IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

यूपीएससी परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार कई सालों तक तैयारी किया करते हैं इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. ऐसे में कई लोग साक्षात्कार के चरण से कई बार बाहर हो जाते हैं. ऐसे में आप अपने दिमाग में इस बात को बिठा लें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं.

यूपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अक्सर मीडिया इंटरव्यू और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंटरव्यू का जिक्र जरुर करते हैं. यूपीएससी परीक्षा का इंटरव्यू यानी आखिरी चरण सबसे कठिन माना जाता है. इसमें उम्मीदवारों को कई स्तरों पर परखा जाता है.

ऐसे में आप पूरे कांन्फिडेंस के साथ अपनी सूझ बूझ का इस्तेमाल करते हुए इंटरव्यूयर के हर सवाल का जवाब देना होता है. कुछ इस तरह के सवाल यूपीएससी परीक्षा में पूछे जाते हैं.

सवालः सबसे पहले किस डाक्टर ने कोरोना वायरस की जांच की थी?
जवाबः वुहान सेंट्र अस्पताल में आँखो के डाक्टर ली वेनीलियांग ने सबसे पहले इस वायरस के बारे में बताया था.

सवालः ऐसा कौन सा रुम है जिसमें ना तो कोई खिड़की है ना दरवाजा?
सवालः इस सवाल को सुनकर लोग झट से बाथरुम बोल देते हैं लेकिन इसका सही उत्तर है मशरुम

सवालः पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण

सवालः लीडर और मैनेजर में क्या फर्क होता है?
जवाबः इस सवाल को सिविल सेवा परीक्षा 2017 में 117 वीं रैंक हासिल करने वाले सूरज कुमार राय से पूछा गया था. उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा था कि leader does the right thing and manager does the thing rightly लीडर सही चीज करता है जबकि मैनेजर चीज को सही तरीके से करता है.

तो इस दौरान बोर्ड ने उत्तर को स्पष्ट करने के लिए कहा तो सूरज ने आगे बताया- दोनों का काम एक-दूसरे से काफी मिलता जुलता होता है लेकिन लीडर सही दिशा दिखाता है. एक मार्गदर्शक के तौर पर काम कतरता है वो अपने फालोअर्स को प्रेरित करने का काम करता है और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करता है. वहीं मैनेजर का काम थोड़ा डिटेल्स होता है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

वो कभी भी छोटे-छोटे काम भी करता है योजना बनाता है और आयोजन भी करता है लक्ष्य को दिशा देता है. व्यवस्थ में प्रबंधन और समन्वय स्थापित करता है, जवाब को सुनने के बाद सूरज से पूछा गया तुम क्या बनना चाहोगे, लीडर या मैनेजर? उन्होंने उत्तर दिया मैं एडमिनिस्ट्रेटर बनना चाहूंगा. इस सवाल के जवाब देने के साथ ही उनका आईएएस में चयन हो गया था.

सवालः क्या आप अच्छे सैलरी पैकेज के लिए सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं?
जवाबः सिविल सर्विस एक बेहतरीन करियर हैं जहां हमें डायरेक्ट सोशल सर्विस करने का मौका मिलता है. पैसे से ज्यादा लोगों की सेवा करना जरुरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here