यूपीएससी परीक्षा जो कि देश के अधिकतर छात्रों का सपना होता है कि वो देश के प्रतिष्ठित सिविल सेवा में जाकर समाजसेवा करें और लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें इसके साथ ही वो देश के विकास पर ध्यान देते हैं. हालांकि साक्षात्कार के दौरान प्रतियोगी छात्राओं से कुछ ऐसे भी सवाल पूछे जाते हैं जिससे उनके आईक्यू लेवल का अंदाजा लगाया जा सके.

कईबारगी तो ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जिसे सुनकर सारे कैंडीडेट असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं और अपने हाथ में आई नौकरी को भी गंवा देते हैं.

आज हम आपके सम्मुख कुछ ऐसे सवालों का ही जखीरा लेकर आएं हैं जो देखने में तो काफी आसान होते हैं लेकिन इसके बाद भी वो इसके जवाब में अटक जाते हैं और हाथ में आई नौकरी को यूं ही गंवा देते हैं.

सवालः भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः गंगा नदी

सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाबः भाखड़ा नागल बांध

सवालः गन्ना उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा स्थान

सवालः भारत में राष्ट्रपति पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी है?
जवाबः 35 वर्ष

सवालः भारतीय संविधान के अनुसार राज्य की राज्यपालिका का प्रमुख कौन होता है?
जवाबः राज्यपाल

सवालः भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
जवाबः हॉकी

सवालः ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन को क्यों हिलाता है?
जवाबः पानी पीने के बाद ऊंट अपन गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रूका हुआ पानी पेट में चला जाए.

सवालः दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है, इसकी लंबाई कितनी

सवालः ऐसी जगह जहां हम अंग्रेजी में जाते हैं और हिंदी में वापस आते हैं, उस जगह का क्या नाम है?
जवाबः गोआ, गोआ में दो अक्षर प्रयुक्त हुए हैं, गो एवं आ. गो एक अंग्रेजी का शब्द है जिसका अर्थ है जाना, आ हिंदी का शब्द है जिसका मतलब है आना. इस तरह इस शब्द में अंग्रेजी का जाना और हिंदी का आना दोनों शब्द प्रयोग हुए हैं, गोवा भारत के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित एक छोटा सा राज्य है, जो पहले पुर्तगाली उपनिवेश था. 1961 में गोवा को पुर्तगाली शासन से आजादी मिली और ये भारत में शामिल हुआ, गोवा की राजधानी पणजी है और इसकी राज्य भाषा कोंकणी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here