प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः बंद कमरे में पंखों के ऊपर धूल कैसे जम जाती है?
जवाबः दरअसल जब पंखे चल रहे होते हैं तो इस दौरान ये हवा को अपने पीछे की ओर खींचते हैं और आगे हवा को धक्का देते हैं. इसी प्रक्रिया के परिणामस्वरुप पंखे में सराउंडिग की नमी लग जाती है और इसी नमी से धूल चिपक जाती है. ये धूल पंखे में इतनी गहराई तक चिपक जाते हैं कि पंखे के चलने पर भी ये साफ नहीं होते है और इसी तरह पंखे में धूल पड़ जाती है.

सवालः मोबाइल फोन्स की टावर में लगी गोलीय वस्तु क्या होती है? और इसका क्या काम है?
जवाबः मोबाइल फोन्स की टावर में लटकी हुई गोलीय वस्तु टावर को आकर्षित बनाने के साथ-साथ हमारी आवाज के बदले हुए तरंगधैर्य को कैप्चर करता है इसके साथ ही इन तरंगधैर्य को ट्रांसमीट भी करता है, और इसी के जरिए आपकी आवाज को दुनिया के प्रत्येक कोने तक पहुंचाता है.

.सवालः दुनिया में किसी भी देश के राष्ट्रीय झंडे में बैगनी रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया, आखिर क्यों?
जवाबः गौरतलब है कि कुछ सालों पहले बैगनी रंग को बनाने का एकमात्र साधन छोटे-छोटे समुद्री स्नेल्स ही हुआ करते थे और ये स्नेल्स उस समय केवल लिबनन नामक जगह में ही पाया जाता है. एक ग्राम बैंगनी रंग को बनाने में एक हजार सी स्नेलस की जरुरत पड़ती थी, और ये इतना महंगा था कि कोई भी देश इस कीमत को अफोर्ड नहीं कर सकता था. इसलिए दुनिया के किसी भी देश के झंडे में बैंगनी रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here