आपने जेड प्लस सिक्योरिटी के बारे में बहुत सुना होगा, आखिर ये जेड प्लस सिक्योरिटी किसको मिलती है और कैसे मिलती हैं. ये सिक्योरिटी किसके पास है. इसमें क्या-क्या होता है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस बारे में जानने का प्रयास करेंगे.

जानें क्या होती है जेड प्लस सिक्योरिटीः

गौरतलब है कि जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाता है केंद्र सरकार खुफिया विभागों से प्राप्त सूचना के आधार पर वीआईपी लोगों को जेड प्लेस और अन्य तरह की सुरक्षा देने का आदेश देती है. जेड प्लस सिक्योरिची दो तरह से प्रदान की जाती है जेल प्लस सिक्योरिटी और जेड सिक्योरिटी.

आमतौर पर ये सिक्योरिटी देश के बड़े सेलीब्रिटीज, केंद्र के बड़े मंत्रियों, राज्य के मुख्यमंत्रियों, सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीस को मिलती है. भारत में फिलहाल 450 लोगों को ये खास किस्म की सिक्योरिटी मिली हुई है जिनमें से 15 लोगों को जेड प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी मिली हुई है.

जेड प्लस देश की सबसे बड़ी सिक्योरिटी में आती है ये सिक्योरिटी सबसे सख्त और कड़ी सिक्योरिटी की श्रेणी में आती है ये देश की बडी-बड़ी हस्तियों को प्रदान की जाती है जिसमें 36 सुरक्षाकर्मी सेवा में तैनात होते हैं इसमें 10 एनएसजी कमांडोज भी शामिल होते हैं. इन कमांडोज के पास अत्याधुनिक हथियार होते हैं.

Z प्लस सिक्योरिटी में कुछ एसपीजी कमांडोज के साथ-साथ कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं इसके अलावा जेड प्लस सुरक्षा में ITBP और CRPF के जवान भी शामिल होते हैं. जेड प्लस सिक्योरिटी में पहले घेरे की जिम्मेदारी एनएसजी कमांडोज की होती है और दूसरे घेरे की जिम्मेदारी एसपीजी कमांडो की होती है. जेड प्लस सिक्योरिटी में पायलट वाहन की भी सुविधा भी दी जाती है. जेड प्लस सिक्योरिटी का गठन 8 अप्रैल 1985 को हुआ था.

इसमें शामिल होने वाले जवानों को विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है. जेड प्लस सिक्योरिटी का साल भर का बजट 300 करोड़ के पार पहुंच जाता है जेड प्लस सुरक्षा देश की सबसे महंगी सुरक्षा में गिनी जाती है.

इन्हें दी जाती है ये सुरक्षाः 

जेड प्लस सिक्योरिटी बहुत ही कड़ी और महत्वपूर्ण सुरक्षा मानी जाती है इसलिए इस सुरक्षा को देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों को मुहैय्या कराई जाती है. जिनमें शामिल हैः प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, सर्वोच्च न्यायालस के न्यायाधीस या पूर्व न्यायाधीस, केंद्रीय मंत्री, विधायक, पूर्व जज, बिजनेसमैन, नौकरशाह, पूर्व नौकरशाह, फिल्मी कलाकार, क्रिकेटर, साधु-संत आदि लोगों को ये सुरक्षा प्रदान की जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here