आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है.

इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः अधिकतर सभी ATM में AC क्यों लगा रहता है?
जवाबः अधिकतर सभी ATM में एसी पब्लिक के लिए नहीं बल्कि ATM मशीन को ठंडा रखने के लिए लगाया जाता है. असल में एटीएम मशीन हर समय एक सर्वर से जुड़ा होता है और डाटा ट्रांसमिट करते रहता है. जिस कारण उसके सभी भाग गर्म रहते हैं, ऐसे में पार्टस को ठंडा रखने के लिए एटीएम मशीन में एसी लगाया जाता है क्योंकि ATM के पार्टस का ठंडा रहना जरुरी होता है.

सवालः ट्रेन में मोबाइल इस्तेमाल करते समय ट्रेन से बाहर गिर जाए, तो क्या करना चाहिए?
जवाबः यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और मोबाइल इस्तेमाल करते समय आपका मोबाइल हाथ से छूटकर ट्रेन के बाहर गिर जाए तो आपको सबसे पहले आपको ट्रेन के बाहर उस पोल को ढूंढना होगा, जिस पर कोई नंबर लिखा हो, और ट्रेन के दूसरे स्टेशन पहुंचते ही उस स्टेशन पर सारी सूचना देकर, एक रेलवे कर्मचारी को भेजकर अपना फोन वापस ले सकते हैं, यदि आपका फोन वहां से गायब ना हुआ हो तो आपको बड़े ही आसानी से फोन वापस मिल जाएगा.

सवालः संसार के किस देश में समोसा खाना मना है?
जवाबः साल 2011 से ही सोमालिया नामक एक देश में समोसा खाने पर बैन लगा दिया, ऐसा इसलिए क्या गया, क्योंकि इस देश के एक धार्मिक गुरु का कहना है कि उनके पवित्र चिन्ह का आकार बिल्कुल एक समोसे की तरह है और शायद यही वजह है कि अपने इस चिन्ह की पवित्रता को बनाए रखने के लिए यहां लोगों को समोसा खाने पर बैन कर दिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here