प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः ऐसा कौन सा पेड़ है जो काटने पर बच्चों की तरह रोता है?
जवाबः मेट्रिक या मेंड्रक नामक पेड़, ये अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है.

सवालः वो कौन सा जीव है जो कभी अपनी मां को नहीं देख सकता?
जवाबः बिच्छू, क्योंकि इसके जन्म के साथ ही इसकी मां मर जाती है.

सवालः वो कौन सी झील है जिसका पानी 12 साल मीठा और 12 साल खारा होता है?
जवाबः तिब्बत की उरोतसो झील

सवालः विद्युत बल्ब का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाबः अमेरिका में

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है?
जवाबः चातक नामक पक्षी.

सवालः पक्षियों का राजा किसे कहते हैं?
जवाबः बाज

सवालः भारत में आखिरी बार नोटबंदी कब हुई थी?
जवाबः 8 नवंबर 2016

सवालः जम्मू कश्मीर से धारा 370 कब समाप्त की गई थी?
जवाबः 5 अगस्त 2019

सवालः राम मंदिर का भूमि पूजन कब हुआ था?
जवाबः 5 अगस्त 2020

सवालः जीबी रोड का पुराना नाम क्या था?

जवाबः जीबीरोड यानी गारस्टिन बास्टिन रोड दिल्ली का रेडलाइट एरिया है जो दिल्ली के मध्य में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित है, यहां कई बहुमंजिले वेश्यालय है जिनमें हजारों सेक्स वर्कर काम करती हैं. जीबीरोड अजमेरी गेटे से लाहौरी गेट जाने वाले रास्ते पर स्थित है. ये दिल्ली का सबसे बड़ा वेश्यालय है. हालांकि साल 1965 में इसका नाम बदलकर स्वामी श्रद्धानंद मार्ग कर दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here