interview

आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?
जवाबः खामोशी

सवालः वो कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही रहती है?
जवाबः इंसान की उम्र

सवालः किस जानवर का दिल उसके सिर में होता है?
जवाबः समुद्री केकड़ा

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 32 दिमाग होते हैं?
जवाबः जोंक

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?
जवाबः ऑक्टोपस

सवालः टाई को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः कंठ लंगोटी

सवालः क्रिकेट को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दना दन प्रतियोगिता

सवालः वो कौन सा जीव है जो 03 साल तक सोता है?
जवाबः घोंघा

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी गर्दन उठाकर आसमान नहीं देख सकता?
जवाबः सूअर

सवालः वो कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है?
जवाबः नेडी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है.

सवालः आप अपनी कार तूफानी रात में चला रहे हैं भारी बारिश हो रही है, तब आप अचानक बस स्टाप से गुजरतें हैं और वहां तीन लोग बस का इंतजार कर रहे हैं, एक काफी बूढी औरत है और उसे तुरंत मदद की आवश्यकता मालूम पड़ती है. एक पुराना दोस्त जिसने एक बाद आपकी जिंदगी बचाई थी और एक व्यक्ति है जो कि बिल्कुल सही जीवनसाथी प्रतीत होता है जिसके आप सपने देख रहे थे. आपकी कार में दो व्यक्ति ही बैठ सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में आप क्या करोगे?

जवाबः उम्मीदवार अपनी कार को अपने दोस्त को दे देगा और वो दोस्त उम्मीदवार की कार में बूढ़ी औरत को अस्पताल ले जाएंगे जबकि वे अपने सपनों के साथी के साथ बस स्टाप पर रुकेगा.

सवालः नाग पंच का अपोजिट क्या होगा?
जवाबः नाग मुझे पंच नहीं करेगा क्योंकि वो डसता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here