सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवालः द्धितीय विश्वयुद्ध का प्रारंभ कब हुआ था और कब समाप्त हुआ था?
जवाबः द्धितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत 1 सितंबर 1939 ईसवी में हुआ था और इसका अंत 2 सितंबर 1945 में हुआ था.

सवालः दुनिया को अंतरिक्ष की खबर देने वाला नासा किस देश से संबंध रखता है?
जवाबः अमेरिका देश से

सवालः हमारे देश भारत की राजधानी कोलकाता के बाद कौन सा राज्य बना?
जवाबः दिल्ली राज्य की स्थापना हुई जो आज भारत देश की राजधानी है.

सवालः बाल विवाह पर रोक कब लगाई गई?
जवाबः भारत में 1 नवंबर 2007 को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 लागू हुआ.सवालः दुनिया का वो कौन सा देश है जिसे साउथ का ब्रिटेन कहा जाता है?

सवालः किस देश को साउथ का ब्रिटेन कहा जाता है?

जवाबः न्यूजीलैंड को साउथ का ब्रिटेन कहा जाता है.

सवालः हमारे देश भारत में सबसे पहले झंडा कब और कहां फहराया गया था?
जवाबः आजादी से पहले 7 अगस्त 1906 को पारसी बागान चौक, कोलकाता में पहला ध्वज फहराया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here