सामान्य ज्ञान एक ऐसा भंडार है जिसके बार में आप चाहे जितना जान लें लेकिन आप कभी पूरे नहीं हो सकते हैं, क्योंकि सामान्य ज्ञान अकूत भंडार है जो दिन प्रतिदन बढ़ता ही जाता है. ऐसे में हम तरह-तरह के किताबों से ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश में लग जाते हैं.

ऐसे में हम आपके पास कुछ ऐसे सवालों का संग्रह लेकर आएं है जो आपको किसी भी साक्षात्कार के दौरान सहायता प्राप्त करते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवालः किस पक्षी की आवाज रोते हुए बच्चे जैसी है?
जवाबः रशिया और आस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली मेनुरा बर्ड एक ऐसी आवाज निकालती है जिसे सुनने वाले हर इंसान को ऐसा लगता है कि ये किसी बच्चे के रोने की आवाज है.

सवालः दुनिया का सबसे अमीर बच्चा कौन है और इसका क्या नाम है?
जवाबः दुबई में रहने वाले राशिद बेलहस्सा इस दुनिया से सबसे अमीर बच्चों में शुमार हैं. पिता का ढेर सारा व्यापार होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर इनकी खुद की फैन फालोइंग भी मिलियन में हैं.

सवालः प्लेन में काफी क्यों नहीं ले जानी चाहिए?
जवाबः प्लेन में अपने साथ काफी को ले जाना आपके लिए भारी पड़ सकता है. असल में टीएसए के नियमानुसार काफी को उसके ओरिजिनल पैकिंह या फिर किसी एयर कंटेनर में 350 ml या उससे कम मात्रा में ले जाया जा सकता है. कुछ माफिया लोग गैर कानूनी ड्रग्स की सल्पाई करते समय उसके गंध को दबाने के लिए अपने लगेज में काफी या काफी बीन्स का इस्तेमाल करते हैं.

इसलिए यदि यात्रा के दौरान आपके पास से सीमित मात्रा से अधिक काफी होती है तो जांच पड़ताल के उद्देश्य से वो एडिशनल चेकिंग के लिए जा स कती है. ऐसे में इस प्रक्रिया को पूरा करने में ही 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है. इसलिए प्लेन में काफी ना ले जाना ही बेहतर होता है.

सवालः फ्रांस के लोग नया साल कैसे मनाते हैं?
जवाबः जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हपर देश नए साल का स्वागत अपने अंदाज में करता है. फ्रांस के लोग नए साल का स्वागत अपनी पुरानी कार को जलाकर करते हैं. दरअसल साल 1990 में इस काम को मजाक के तौर पर किया गया गया था पर ये आगे चलकर इतने बड़े पैमाने पर फैल गई कि आज पूरे फ्रांस में हर नए साल पर लोग अपनी पुरानी कार को जला देते हैं और खुशियां मनाकर नए साल का स्वागत करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here